छत्तीसगढ़

Video: ओंगना गांव में बीती रात हाथियों के दल ने मचाया उत्पात,फसल समेत ट्यूबवेल वेल पाइप को तोड़कर किया बर्बाद

नितिन@रायगढ़। धरमजयगढ़ रेंज के ओंगना गांव में बिती रात हाथियों के एक समूह ने फसल को रौंदकर एवं सिंचाई पाइप को तोड़कर तहस-नहस कर दिया है। ऐसे में किसानों का कहना है हाथी के द्वारा नुकसान में मिलने वाली सहायता राशि बिल्कुल कम होता है। ऊपर से शासन से मिलने वाली सहायता राशि में भी काफी विलंब होता है,कभी कभी तो मिलता ही नही है। इन हालातों में पीड़ित किसान हाथी को लेकर खासा चिंतित है। शासन से नुकसानी की उचित भरपाई की आस में है।

मिली जानकारी अनुसार बीती रात धरमजयगढ़ रेंज के ओंगना गांव किनारे 8 हांथियों के दल ने किसानों की फसल व सिंचाई पाइप को पैरों तले रौंदकर पूरी तरह नुकसान पहुंचाया है।

बताया जा रहा है रात में ओंगना गांव के किसान चमारसिंह दुलार समेत दो और किसानों की मूंग फल्ली व धान की लहलहाती फसल को रौंदकर हाथियों ने बर्बाद कर दिए हैं।


Related Articles

Back to top button