छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

भाजपा प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन: तीन सत्रों के साथ होगा समापन, CM साय बोले – वरिष्ठ नेताओं से मिला मार्गदर्शन लाभकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आयोजित तीन दिवसीय भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिन है। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे।

इस शिविर का शुभारंभ 7 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। समापन सत्र में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समापन सत्र में शामिल होना तय था, लेकिन खराब मौसम और लौटने में संभावित देरी के चलते उनका दौरा अंतिम क्षण में रद्द कर दिया गया।

शिविर के आज के तीन सत्र इस प्रकार हैं

  • पहले सत्र में “हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन एवं शताब्दी वर्ष की योजना” विषय पर प्रांत प्रचारक अभय राम विचार रखेंगे।
  • दूसरा सत्र “जिज्ञासा एवं समाधान” पर आधारित होगा, जिसमें बीएल संतोष भाजपा प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देंगे और पार्टी की आगे की रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे।
  • तीसरे और अंतिम सत्र में “देश के सम्मुख चुनौतियों के समाधान में भाजपा की भूमिका” पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण की मजबूत परंपरा है। यह जनप्रतिनिधियों के कार्य कौशल और विचार विकास में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि तीन दिन के शिविर में वरिष्ठ नेताओं का जो मार्गदर्शन मिला, वह भविष्य में कार्यों को और जनसेवा को प्रभावी बनाने में मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button