Chhattisgarh

तालाब सौंदर्यीकरण की भेट चढ़ रही रोड़, दुर्घटना होने के बाद भी अफसर मौन

रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों विभिन्न तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते सौंदर्यीकरण के नाम पर सड़कों को बर्बाद किया जा रहा है। मामला बिरगांव के बुधवार बाजार स्थित मोतीसागर तालाब के है, जहां शासन – प्रशासन द्वारा सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है।

वहीं ठेकेदार द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम पर सड़कों को बर्बाद किया जा रहा है। तालाब से निकलने वाली मिट्टी को बेतरतीब तरीके से वाहनों में लोड कर ढोया जा रहा है। इसके चलते वाहनों से मिट्टियों का ढेर सड़कों पर गिर रहा है।

बिरगांव से शहर की ओर आने वाली सड़कों पर जगह – जगह मिट्टियों के ढेर जम गए है। इसके चलते राहगीरों को काफी तकलीफों का सामना पड़ रहा है। साथ ही रात के समय दुर्घटना होने का भी खतरा बना हुआ है। वहीं ठेकेदार के इस मनमानी को देखकर भी शासन – प्रशासन मौन है। गौरतलब है कि बीते साल करोड़ों की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया था। वहीं अब ये सड़क ठेकेदार के लापरवाही की भेंट चढ़ते दिखाई पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button