जगदलपुर। बस्तर के किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर बुधवार, 1 जुलाई को भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो गया। कोरापुट-किरंदुल सेक्शन में मल्लीगुड़ा-जड़ती स्टेशनों के बीच चट्टान और मिट्टी ट्रैक पर गिरने से रेल मार्ग बाधित हो गया है।
पिछले तीन दिनों से 300 से अधिक रेलवे कर्मचारी मलबा हटाने में जुटे हैं, लेकिन अब तक मार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 60-70% मलबा हटा लिया गया है, लेकिन पूरी बहाली में अभी 12 से 24 घंटे और लग सकते हैं। जब तक ट्रैक साफ नहीं होता, यात्रियों के लिए सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प है।
ट्रेन सेवाओं पर असर
- इस लैंडस्लाइड के कारण 6 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं:
- राउरकेला-जगदलपुर और जगदलपुर-भुवनेश्वर हिराखंड एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं।
- विशाखापट्टनम-किरंदुल ट्रेन अब केवल अरकू तक चलेगी।
- हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस अब कोरापुट तक ही जाएगी।
- रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन (पुरी-जगदलपुर) को भी कोरापुट तक सीमित किया गया है।
लगातार बारिश बनी मुसीबत
बस्तर में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। रेल मार्ग की बाधा के चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं निजी वाहन चालक ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। रेलवे विभाग जल्द मार्ग बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रहा है, लेकिन भारी बारिश के कारण काम में बाधा आ रही है।