Uncategorized

भूस्खलन से मची तबाही, हादसे में 5 की मौत, UN बोला- मलबे में दबे 670 से ज्यादा लोग


नई दिल्ली। भयंकर भूस्खल में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 670 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. इस बात की जानकारी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने रविवार (26 मई) को दी. यूएन कहा कि आपातकालीन टीमों ने पापुआ न्यू गिनी के बड़े पैमाने पर भूस्खलन के मलबे से तीन शव निकाले, चेतावनी दी कि इस आपदा में मरने वालों की संख्या पांच हो सकती है, जहां सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है. मामला पापुआ न्यू गिनी का है…

दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के मिशन के प्रमुख सेरहान एक्टोप्राक ने कहा कि संशोधित मौत का आंकड़ा यमबली गांव और एंगा प्रांतीय अधिकारियों की गणना पर आधारित था कि शुक्रवार के भूस्खलन से 150 से अधिक घर दब गए थे. पिछला अनुमान 60 घरों का था. एक्टोप्राक ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया, “वे अनुमान लगा रहे हैं कि इस समय 670 से अधिक लोग मिट्टी के नीचे हैं.”


Related Articles

Back to top button