देश - विदेश
Badrinath नेशनल हाईवे पर बिरही और कोडिया के बीच लैंडस्लाइड, वाहनों की आवाजाही प्रभावित

नई दिल्ली। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 07 बिरही और कोड़िया के बीच सड़क पर चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा है, जिसकी वजह से सड़क पर आवागमन से बाधित हो गया है. सड़क के दौनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई हैं. राहगीर अपने वाहनों के अंदर बैठकर सड़क खुलने का इन्तजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सड़क खुलने में दो से तान घंटे का समय लग सकता है.
विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत ने कहा था कि इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु चार धामों में आएंगे, जो कि सबके लिए खुशी की बात है. लेकिन यात्रा रूट की स्थिति काफी नाजुक बनी है. जहां भी डेंजर जोन हैं, उन्हें ठीक करने के लिए कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं. यात्रा काल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.