Ambikapur: मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के शुभारंभ पर खाद्य मंत्री ने किया फलदार पौधों का रोपण

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) छत्तीसगढ़ शासन के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम अड़ची में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के औपचारिक शुभारम्भ के मौक़े पर फलदार पौधों का रोपण किया। साथ ही साथ औषधी पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने भी फलदार पौधा लगाकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
पौधा रोपण के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों मे विडीयो कनफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और वहाँ के किसान भाइयों से बात कर यह जानने का प्रयास किया कि किसने कितने एकर में फलदार पौधों का लगाया है और इनको इस योजना के तहत आगामी तीन वर्षों तक 10,000 रुपए प्रति एकर के मान से प्रति वर्ष लाभ मिलता रहेगा।
मंत्री भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सरगुज़ा में आदिवासी भाइयों का विशेष लगाव महुआ से रहता है और ये उनकी आमदनी का एक मुख्य साधन भी है। इसलिए महुआ के पेड़ों को लगाने और इसको इस योजना जोड़े जाने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम के अवसर में वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद इरफ़ान सिद्दीक़ी, आदर्श बंसल-प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य- युवा कांग्रेस (मीडिया विभाग), नगरनिगम के पार्षद दीपक मिश्रा, सेवादल के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, दिवाकर, ज़िला पंचायत सदस्य, जनपद के सदस्य, ग्राम वासी और सरगुज़ा कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, सी॰सी॰एफ़॰, एस॰पी॰, एस॰डी॰एम॰ आदी अधिकारी गण भी उपस्तिथि रहे!