पटना. (Bihar) बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कई नेताओं ने एक पार्टी से दूसरे पार्टी में प्रवेश किया है. अब खबर आ रही है कि लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय ने आरजेडी से किनारा कर लिया है, और जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं,. यही नहीं 2 और विधायक पार्टी का साथ छोड़कर जेडीयू में शामिल हो रहे हैं.
(Bihar) जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी और पार्टी विधायक चंद्रिका राय समेत 2 अन्य विधायक पार्टी छोड़ कर गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल होंगे. चंद्रिका के साथ फराज फातिमा और जयवर्धन कल जेडीयू में शामिल होंगे.
Vikas tiwari ने कहा- तीजा-पोला तिहार के विरोध के बहाने बृजमोहन ने साधा छत्तीसगढ़ संस्कृति पर निशाना
लालू के बड़े बेटे के है ससुर
(Bihar)चंद्रिका राय लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं. बीते दिनों तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी. वहीं फराज फातमी आरजेडी के पूर्व सांसद और एक वक्त लालू के करीबी रहे अशरफ अली फातमी के बेटे हैं.