मध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी, पत्र में कहा- कर देंगे बदनाम

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी और बदनाम करने का पत्र मिलने का मामला सामने आया है. जब इसकी जानकारी सामने आई तो महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद नवनीत रवि राणा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग करते हुए उन्हें पत्र लिखा है.

बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी और बदनाम करने का जो पत्र मिला है, उसमें किसी का नाम और मोबाइल नंबर नहीं है. पत्र को लेकर महाराष्ट्र के लोकसभा सदस्य ने सुरक्षा की मांग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर की है.

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी के भरे पत्र के मामले में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कुबेरेश्वर धाम समिति सदस्य समीर शुक्ला ने आज तक को फोन पर जानकारी देते हुए बताया पत्र मिला था, जिसको लेकर लोकसभा सदस्य को जानकारी लगी तो उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की है. जिस पर उन्होंने पत्र का जवाब दिया है. इससे पहले भी अमरावती में चिट्ठी मिली थी एक बार फिर चिट्ठी मिली जिसको लेकर लोकसभा सदस्य ने पत्र लिखा है.

इस मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने फोन पर बताया कि इस तरह की जानकारी यहां पर (स्थानीय पुलिस) नहीं दी गई है. बाहर का मामला है. भोपाल मुख्यालय से प्रदीप मिश्रा जी को सुरक्षा पहले से ही मिली हुई है.

Related Articles

Back to top button