कांकेर (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कमलेश हिरा@पंखाजूर। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 8 दिसंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिग बेटी कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा ले गया है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।

पतासाजी के दौरान नाबालिग का पता चलने पर पुलिस ने थाना पंखाजूर टीम को भेजकर मिथुन जोद्दार पिता चितरंजन जोद्दार उम्र 22 वर्ष साकिन पीव्ही 64 श्रीपुर थाना परतापुर के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया। पीडिता से पूछताछ किया गया जो मिथुन जोद्दार के द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ महासमुंद ले जाकर मेरे साथ मेरे मना करने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। संदेही मिथुन जोद्दार को पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल करने से आरोपी मिथुन जोद्दार पिता चितरंजन जोद्दार उम्र 22 वर्ष थाना परतापुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button