देश - विदेश
लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्रा, 12 अन्य के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश के आरोप तय

लखीमपुर खीरी। यहां की एक अदालत ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष और 12 अन्य के खिलाफ अक्टूबर 2021 में प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलने के मामले में हत्या, आपराधिक साजिश और संबंधित अपराधों के आरोप तय किए।
जिला सरकारी वकील (आपराधिक) अरविंद त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा ने अब अगली सुनवाई 16 दिसंबर तय की है।
त्रिपाठी ने बताया कि आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147 और 148 के तहत दंगा, 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 326 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. या साधन), 427 (शरारत) और 120B (आपराधिक साजिश के लिए सजा), और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत मामला दर्ज किया गया है।