छत्तीसगढ़
निर्माणाधीन बिल्डिंग की 6 वीं मंजिल से गिरा मजदूर, मौके पर मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के सैफायर ग्रीन सोसाइटी में निर्माणाधीन बिल्डिंग की 6 वीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गया। हादसा तब हुआ जब मजदूर देर रात अपने परिवार से मोबाइल पर बात कर रहा था। मृतक कौन है और कहां का हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। । गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मजदूर की गिरने की असल वजह क्या थी। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह हादसा लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।