
दुर्ग। दुर्ग-पाटन सिक्सलेन सड़क निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर की हाइवा की चपेट में आने मौत हो गई। इसके बाद देवादा गांव के पास बड़ी संख्या में गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
पाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाटन से लगभग तीन से चार किलोमीटर पहले देमार गांव में हाइवा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक सिक्सलेन बनाने वाली कंपनी में मजदूरी का काम करता था। काम करने के दौरान ही मजदूर हादसे का शिकार हुआ। लेकिन कंपनी प्रबंधन ने मृतक मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा देने से इंकार कर दिया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सिक्सलेन कंपनी कार्यालय का घेराव कर दिया। जिसके बाद मृत परिवार को कंपनी ने 15 लाख रुपए मुआवजा देने का वादा किया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया।