छत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज में भर्ती कैदी हुआ फरार, 376 का विचारधीन कैदी, फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जेल वार्ड से 376 का कैदी फरार हुआ है. दरअसल गोपाल रजक निवासी बिहार का रहने वाला 376 का विचारधीन कैदी था. जिसे मनेन्द्रगढ़ जेल से 30 मई को अंबिकापुर के सेंट्रल जेल लाया गया था. जहां विचाराधीन कैदी की अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में तबीयत खराब होने पर. अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां विचाराधीन कैदी का इलाज किया जा रहा था. बीती रात मौके का फायदा उठाकर वार्ड से हथकड़ी खोलकर कैदी फरार हो गया. 

इधर मणिपुर पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है. इधर सुरक्षा में तैनात गार्ड ने बताया कि जेल वार्ड जनरल वार्ड की तरह होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं होने से इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. क्योंकि अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजन सहित मरीज उसी रास्ते से आना-जाना करते हैं।

Related Articles

Back to top button