खैरागढ़। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम मुढ़ीपार (खैरागढ़ जिला) में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीणों की ज़िंदगी में उम्मीद की नई रोशनी जगाई। इस शिविर में स्थानीय नागरिकों की समस्याएं तुरंत सुनी और हल की गईं।
इसी क्रम में ग्राम मुढ़ीपार के निवासी संतोष सिंह और पद्मा साहू ने श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। शासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में शिविर के दौरान ही दोनों को श्रम कार्ड जारी कर दिया।
संतोष सिंह और पद्मा साहू ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्रम कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें मजदूरी के सही भुगतान में दिक्कत होती थी और सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। अब कार्ड मिलने से वे श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बीमा, छात्रवृत्ति, पेंशन और चिकित्सा सहायता जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
यह शिविर और सरकार की सक्रियता ग्रामीण जनजीवन में सकारात्मक परिवर्तन का उदाहरण बन गई है। लोगों ने बताया कि इस तरह की योजनाएं आम जनता के जीवन को आसान बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। यह पहल राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच और संवेदनशील शासन की मिसाल है।