मुंबई। कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-1234 को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी थी। सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एयरबस A321-251NX विमान रात 1:56 बजे कुवैत से उड़ान भरकर सुबह 8:10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। विमान को एयरपोर्ट के अलग-थलग क्षेत्र में ले जाकर बम स्क्वायड और सुरक्षा टीमों ने पूरी जांच की। यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अभी तक किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है।
पिछले एक साल में विमानों को बम की धमकी मिलने की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी गई है। 12 नवंबर को मुंबई-वाराणसी फ्लाइट, 19 सितंबर को मुंबई-फुकेट इंडिगो फ्लाइट और 12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट को धमकी मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। 14 से 20 अक्टूबर के बीच 90 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली, जिससे करीब 200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत धमकी मिलने पर विमान नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाता है। इसमें ईंधन की अतिरिक्त खपत, विमान की जांच और यात्रियों के ठहरने व उनके गंतव्य तक पहुंचाने का खर्च शामिल होता है, जो लगभग 3 करोड़ रुपए तक हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है और आगे की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों की पुष्टि के बाद ही सामने आएगी।
