छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर से चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, 14 कोच, ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से यात्रियों को मिलेगी राहत

बिलासपुर: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बिलासपुर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। जो बिलासपुर कटनी के रस्ते प्रयागराज जाएगी। ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। और पेंड्रा कटनी सतना मेहर में ठहराव के बाद सुबह 5.30 बजे प्रयागराज पहुचेंगी।  इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को भीड़ से काफी राहत मिलने की उम्मीद हैं। 
यह स्पेशल ट्रेन 14 कोच की होगी। और इसका ठहराव उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर,शहडोल,उमरिया,कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों में दी जाएगी। इस गाड़ी की समय-सारणी और अन्य विवरण जल्द ही दिए जाएंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं । रेलवे सभी श्रद्धालुओं को सुखद और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देता है।

Related Articles

Back to top button