छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा कुछ ना ही बोले तो अच्छा, पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे, बीजेपी के चुनावी घंटी बजने पर सब याद आने वाले बयान पर कुमारी शैलजा का पलटवार

रायपुर। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है। कुमारी शैलजा ने कहा कि काम लगातार पार्टी का चल रहा है,पंचायती राज का बड़ा सम्मेलन हुआ। लोगों ने बढ़–चढ़कर भाग लिया,प्रियंका जी ने भी संदेश दिया। जनता कांग्रेस को दुबारा चुनेगी और हमारी सरकार बनेगी। 

कांग्रेस में आज बैठकों का दौर चलेगा। हर बैठक महत्वपूर्ण होती है, लगातार चल रही है और चलेंगी।

कांग्रेस सीईसी की बैठक पर कुमारी शैलजा ने कहा कि जब तक सीईसी उस पर ठप्पा नहीं लगाती। तब तक हमारे प्रपोजल प्रस्तावित होते हैं। सीईसी जब बैठेगी कुछ दिन में तब प्रस्ताव सामने आ जाएगा। AICC की बैठक भी उस बीच की जाएगी। 

जाति जनगणना पर कुमारी शैलजा ने कहा कि 

जिस प्रकार से बिहार में हुआ,जैसा प्रियंका जी और राहुल जी ने कहा है। उसी तर्ज पर हमें करना चाहिए और हम करेंगे। 

भाजपा के “चुनावी घंटी बजने पर सब याद आता है“ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कुछ ना ही बोले अपने गिरिबान में झांक कर देखे। किस प्रकार से उन्होंने देश को बांटने का प्रयास किया है। इंडिया एलायंस में भी बात आई है,कि जब तक हमें सहींं आंकड़ें नहीं पता होंगे। हम लोगों को फायदा कैसे पहुंचाएंगे… 

महिला वोटरों की संख्या बढ़ने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि महिलाओं का हमेशा विशेष योगदान सरकार बनाने में रहता हैं। पिछली सरकार को गिराने में हमारी सरकार ने खास तौर पर महिलाओं पर फोकस किया। 

हमें पूरा विश्वास है कि,महिलाएं कांग्रेस का साथ देंगी।

Related Articles

Back to top button