Chhattisgarh

केटीयू के कुलपति का संभागायुक्त कावरे ने लिया चार्ज

रायपुर।  कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति का पदभार महादेव कावरे ने 5 मार्च 2025 से ग्रहण किया।महादेव कावरे आईएएस और रायपुर संभाग के आयुक्त हैं। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी की है और राज्यपाल को सूचित किया है।

नवनियुक्त कुलपति का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर  बल्देव भाई शर्मा को विदाई दी गई और उन्हें शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि वे शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से चलाएं। उन्होंने छात्रों की समग्र उन्नति के लिए नियमित अध्यापन के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देने की बात की।

कुलपति ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पत्रकारिता और मीडिया शिक्षा को बेहतर और नवोन्मेषी रूप से लागू किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी ट्रेनिंग मिल सके। उन्होंने विश्वविद्यालय को छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों के विद्यार्थियों, विशेष रूप से ओबीसी, एससी, एसटी और गरीब वर्ग के लिए सार्थक कार्य करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button