Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
रायगढ़

SP अभिषेक मीणा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के सरिया चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

नितिन@रायगढ़। सीटी कोतवाली पुलिस ने लाखों के सरिया चोरी मामले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

मामले को लेकर पुलिस ने मीडिया को बताया कि सीटी कोतवाली थाने में प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली टीआई मनीष नागर एवं उनकी टीम ने सतना,छतरपुर जाकर लगभग 22 लाख रु मूल्य की लोहे की छड़ चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों के पास से लगभग 21 लाख 97000 हजार का सरिया (छड़) बरामद किया गया है।

घटना को लेकर प्रार्थी प्रशांत शर्मा मैनेजर सूरज रोलिंग मिल ने 25 अप्रैल 2022 को सीटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने एक ट्रक के द्वारा 22 अप्रैल 2022 को 30 टन 800 किलोग्राम वजन का सरिया हर्ष ट्रेडर्स सतना को भेजा गया था। परंतु ट्रक का मालिक राजकुमार शिवहरे और ड्राइवर सुनील तिवारी ने निर्धारित जगह पर 24 अप्रैल 2022 तक सरिया की डिलीवरी नहीं दी। और ट्रेलर सहित माल चोरी करके अन्यत्र कहीं ले गए है । इसकी सूचना मिलने पर प्रशांत शर्मा ने सीटी कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाई और वह सतना पहुंच गई। वहां जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति राम प्रसाद यादव मिला। जिससे पूछने पर पता चला कि उसने अपना और ड्राइवर बबलू तिवारी का नाम तो गलत बताया ही था। साथ ही सरिया ले जाने वाली ट्रक का नंबर प्लेट भी बदल कर लाए थे। दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने गुनाह कबूल करते हुए सतना और छतरपुर में बेचे गए क्रमशः 14 और7 टन चोरी के सरिया कीमत लगभग 21 लाख 97 हजार की जप्ती करवाई।

फिलहाल दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button