कोरिया। (Koreya) जिले में बिगड़ते व बदलते मौसम के साथ साथ लगातार होती बारिश का सबसे ज्यादा असर जिला अस्पताल में देखने को मिल रहा है। जहां क्षमता से ज्यादा मरीज पहुंचने से जहां वार्ड फुल हो गए हैं। गलियारे में मरीजों का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन को विवश होना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में कम स्टाफ व वार्डों के होने से प्रबंधन की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि प्रतिवर्ष आने वाली मौसमी बीमारियों के समान ही इस वर्ष भी मौसमी बीमारियों लोग प्रभावित हो रहे हैं, (Koreya) लेकिन घबराने या गंभीर होने जैसी कोई स्थिति नहीं है। स्थिति सब नियंत्रण में है।
(Koreya) उनका कहना है कि इस मौसम में वृद्ध व बच्चों में बीमारी के हल्के भी असर नजर आने पर उन्हें नीम हकीमों के पास ना जाकर तुरंत अस्पताल में लाना चाहिए। जिससे उचित व सही इलाज हो सके वहीं लोगों को किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहना चाहिए डॉ शर्मा का कहना है कि जिला अस्पताल में स्थिति नियंत्रण में है और किसी प्रकार की कोई कैजुअल्टी अभी नहीं हुई है।