Koreya: जज के सरकारी आवास में चपरासी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया शोषण का आरोप, इधर पुलिस ने मौत का कारण बताया अज्ञात

कोरिया। (Koreya) जज के सरकारी आवास में विभाग के चपरासी का संदिग्ध हालत में शव मिला है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सरकारी बंगले में महमूद आलम की ड्यूटी लगाई गई थी. जहां वो जज के बीमार कुत्ते का देखभाल करता था. तबियत बिगड़ने पर स्टॉफ के कर्मचारी महमूद को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कुत्ते की भी मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में शोषण का आरोप लगाया है.
मृतक के बड़े भाई महफूज आलम में हाईकोर्ट के जज को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने निष्पक्ष जांच की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि उसका शोषण किया जा रहा था. बीमार कुत्ते की देखभाल के साथ उसके साथ सोया करता था. परिजनों के इन आरोपो के मामला गंभीर हो चुका है.
थाना कोतवाली प्रभारी ने फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बताया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने ऑक्सीजन की कमी से मौत होना बताया है. सैंपल विसरा जांच के लिए भेजे गए. जिससे स्पष्ट होगा कि मृतक ने कही जहर का सेवन तो नहीं किया था. जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी,.