छत्तीसगढ़रायपुर

मंकीपॉक्स संक्रमित बच्चे की रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज

रायपुर. राजधानी में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. नाबालिग को मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। नाबालिग में मंकीपॉक्स के लक्षण देखने को मिले थे। 26 जुलाई को उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बच्चे के सैंपल को पुणे लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया था. शनिवार को इस लैब से बच्चे की टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई है. 

जानकारी के मुताबिक बच्चा मूलतः कांकेर का रहने वाला था. रायपुर में बच्चा जैतूसाव मठ के छात्रावास में रहता था. बच्चे के हाथ में लाल लाल चकत्ते दिखाई देने पर 26 जुलाई को बच्चे को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में स्किन डिपार्टमेंट के ओपीडी में लाया गया था. जहां डॉक्टर ने मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर बच्चे को तुरंत आइसोलेट कर दिया था. जैतूसाव मठ में बाकी बच्चों को भी निगरानी में रखा गया था. 

Related Articles

Back to top button