Koreya: लड्डू से तौले गए विधानसभा अध्यक्ष, जिला बनाने की घोषणा के बाद जश्न में डूबा शहर, विधानसभा अध्यक्ष और नगरीय प्रशासन मंत्री का जमकर स्वागत, जनता के साथ जमकर थिरके विधायक

धीरेन्द्र विश्वकर्मा@कोरिया। (Koreya) मनेन्द्रगढ़ जिला बनने की घोषणा के बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया देर रात मनेन्द्रगढ़ में रुके रहे। जगह-जगह पर इनका स्वागत हुआ, महंत को फलो व लड्डू से तौला गया
आप को बता दे कि जिले की घोषणा के बाद मनेन्द्रगढ़ में जश्न का माहौल बन गया। खूब आतिशबाजी की गई। दूसरी तरफ गुलाल भी जमकर खेली गई। मानो आजादी के बाद मनेन्द्रगढ़ की जनता दिवाली व होली दोनों पर्व एक साथ मना रही हो। (Koreya) दोनों क्षेत्र के विधायकों का जनता ने जोरदार स्वागत किया। दोनों विधायक जनता के साथ जमकर झूम उठे। ऐसा लग रहा था कि मनेन्द्रगढ़ को सबसे बड़ी खुशी मिली हो।
(Koreya) शहर भ्रमण के पश्चात मंच से विधायक गुलाब कमरो ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस दिन से सिद्धबाबा का काम शुरू हुआ है। उस दिन से मनेन्द्रगढ़ का विकास शुरू हुआ है। हम दोनों विधायक इस क्षेत्र के लिए विकास की कमी नही होने देंगे। इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहने लगी है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जब मनेन्द्रगढ़ पहुँचे, तो उनका जमकर स्वागत किया गया।