ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राहुल के जर्मनी दौरे का VIDEO जारी: कहा- BJP संविधान खत्म करने की साजिश रच रही, ED-CBI का हथियार की तरह इस्तेमाल हो रहा

दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह भारतीय संविधान की मूल भावना को खत्म करने की साजिश रच रही है। राहुल ने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य राज्यों, भाषाओं और धर्मों की समानता के विचार को खत्म करना है और देश की संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है।

राहुल 17 से 19 दिसंबर तक जर्मनी में तीन दिवसीय दौरे पर थे। 18 दिसंबर को उन्होंने बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित किया। कांग्रेस ने सोमवार रात इस चर्चा का एक घंटे लंबा वीडियो जारी किया। वीडियो में राहुल ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाएं स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही हैं और CBI तथा ED जैसी एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये एजेंसियां केवल विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई करती हैं, भाजपा नेताओं पर नहीं।

राहुल ने छह बड़े बिंदुओं पर भी ध्यान आकर्षित किया: तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतने की उपलब्धियां; हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में निष्पक्षता पर सवाल; वैश्विक आर्थिक बदलाव और उत्पादन उद्योग पर चीन का प्रभुत्व; भारत में बड़े पैमाने पर रोजगार मैन्युफैक्चरिंग से ही संभव है; भारत के दो दृष्टिकोणों के बीच संघर्ष- एक सशक्त नेता के शासन का और दूसरा विविध राज्यों व संस्कृतियों की सहमति पर आधारित शासन का; और संविधान के संघीय ढांचे का महत्व।

उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना करते हुए कहा कि संघ प्रमुख कहते हैं कि सच्चाई का कोई महत्व नहीं, शक्ति महत्वपूर्ण है। राहुल ने जर्मनी दौरे के दौरान BMW मुख्यालय का भी दौरा किया और भारतीय इंजीनियरिंग पर गर्व जताया।

राहुल के बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल और कांग्रेस भारतीय लोकतंत्र में अराजकता और अशांति फैलाना चाहते हैं। उन्होंने X पर लिखा कि राहुल गांधी और कांग्रेस लोकतंत्र को असफल बनाना चाहते हैं और देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरे में राहुल ने जर्मनी में छात्रों और उद्योग प्रतिनिधियों से मिलकर भारत की प्रगति और तकनीकी क्षमताओं पर चर्चा की और भारतीय इंजीनियरिंग की उपलब्धियों को भी सामने रखा।

Related Articles

Back to top button