छत्तीसगढ़

Koreya: राह चलते लोगों को भरवाया नामांकन, न ही वार्ड का नाम पता, न कलेक्ट्रेट से वापस लौटने के लिए जेब में पैसे…….प्रशासन ने खेला दांव

बैकुंठपुर। (Koreya) जिले में सभी पार्टियों ने नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किया है। नाराजगी की वजह कोरिया जिले से विभाजित कर मनेंद्रगढ़ को नय़ा जिला बनाना। इधर छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान कर दिया है। 20 दिसंबर को वोंटिग तो 22 दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं नामांकन फार्म दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। जिसमें सिर्फ एक दिन ही शेष है। पर किसी भी पार्टी के नेता ने अब तक नामांकन फ़ॉर्म नहीं खरीदा है। ऐसे में प्रशासन ने दांव खेलते हुए राह चलते लोगों को नामांकन भरवा दिया है। (Koreya) जिन्हें न वार्ड का नाम पता न ही कलेक्ट्रेट से घर लौटने के लिए उनके पास पैसे थे। प्रशासन के इस कदम से सभी पार्टी के नेताओं में काफ़ी नाराजगी भी है।

Mirzapur 2 वेब सीरीज के इस एक्टर की मौत, घर के बाथरूम में सड़ती रही लाश, बदबू की शिकायत के बाद पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

(Koreya) 3 दिसंबर करीब आ चुका है। लेकिन एक भी राजनीतिक दलों ने नामांकन फार्म अभी तक नहीं भरा है। तब जाकर प्रशासन ने एक पैतरा आजमाया और आम लोगों को खोज-खोजकर फार्म भरवाया। 22 लोगों ने फार्म खरीदा। जबकि 8 लोगों से फार्म जमाकर एनओसी भी जारी कर दिया गया।

CM के निर्देश पर सचिवालय से लेकर कलेक्टरेट तक के अफसर उतरे मैदान पर, धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर व्यवस्था के संबंध में ले रहे हैं फीडबैक

भाजपा कांग्रेस को ठहरा रही जिम्मेदार

इधर भाजपा ने कांग्रेस पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। भाजपाइयों ने कहा कि हम चुनाव बहिष्कार के फैसले पर अब तक अडिग हैं। यदि कांग्रेस ने मैदान में प्रत्याशी उतारे तो हम भी प्रत्याशी उतारेंगे।

Related Articles

Back to top button