छत्तीसगढ़जगदलपुर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का केदार कश्यप ने किया स्वागत, कही ये बात

मनोज जंगम@जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और आदिवासी नेता केदार कश्यप ने आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है। आरक्षण को लेकर एक बार फिर केदार कश्यप ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा केदार कश्यप ने कुणाल शुक्ला और केपी खांडी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया 58% आरक्षण और ओबीसी आरक्षण को रोकने वालो को संरक्षण देने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। केदार कश्यप ने  आरक्षण रोस्टर का पालन करते ही प्रदेश में रुकी ही भर्तियां और एडमिशन को पुनः शुरू करने की मांग की है।

आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश पर प्रतिक्रिया देते हुए केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस पार्टी के पैरों तले जमीन खिसक रही है। इसलिए आदिवासी नेताओं को अपने पाले में करने का काम कांग्रेस कर रही है। नंद कुमार साय के कांग्रेस प्रवेश को केदार कश्यप में दुर्भाग्य जनक बताया उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अक्सर आदिवासियों को ठगने का काम ही करती है। 

नंदकुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश पर सांसद दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भाजपा आदिवासी नेताओं का सम्मान नहीं करती। सांसद दीपक बैज के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपक बैज ने अरविंद नेताम, झूमूक लाल भेड़िया, भंवर सिंह पोर्ते और दिलीप सिंह भूरिया का जिक्र करते हुए कहा आदिवासी नेता जब भी प्रबल दावेदारी करते हैं कांग्रेस पार्टी उन्हें खत्म कर देती हैं।

Related Articles

Back to top button