Koreya : अवैध धान परिवहन और भण्डारण पर कार्यवाही करने प्रशासनिक टीम सक्रिय, कार्यवाही करते हुए 56 क्विंटल धान जप्त

कोरिया। (Koreya) कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर जिले में  कोचियों, बिचौलियों एवं अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि 17 नवम्बर को जिला खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर की संयुक्त टीम आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

(Koreya)  इस दौरान ग्राम पंचायत बुढार स्थित जैकी जायसवाल ट्रेडर्स में बिना वैध दस्तावेज के 10 क्विंटल, मनोज राजवाड़े किराना स्टोर्स मे 28 क्विंटल एवं पटना स्थित जैन ट्रेडर्स से 18 क्विंटल धान अवैध रूप से पाया गया।

(Koreya) इन स्थानों में अकास्मिक रूप से दबिश देते हुए टीम द्वारा कुल 56 क्विंटल धान जब्त किया गया। सभी प्रकरणों पर मण्डी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version