कोरिया

Koreya: मूलभूत सुविधाओं का मोहताज, अस्पतालो के कमरों में न पंखा, न टेस्ट की सुविधा……आंखे मूदें स्वास्थ्य विभाग

संजय गुप्ता@कोरिया। (Koreya) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मनेंद्रगढ़ में आमजनों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे जूझना पड़ रहा है. अव्यवस्था का आलम तो यह है कि यहां ना तो पंखे काम कर रहे हैं और ना ही अन्य दूसरे संसाधन जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं.मनेंद्रगढ़ में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला और पुरुष मरीजों के लिए जो कक्ष बनाए गए हैं. उन्हें पंखे के अभाव में लोगों को कितनी परेशानी होती होगी यह आसानी से समझा जा सकता है.

वही इस अस्पताल में लगभग 14 लाख रुपए की सोनोग्राफी मशीन बीते 2 सालों से आकर पड़ी हुई है. लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सोनोग्राफी मशीन को शुरू नहीं किया जा सका.जिसके चलते गरीब मरीजों को निजी सेंटरों में जाकर सोनोग्राफी करवाना पड़ता है, जिसमें उन्हें काफी राशि देनी पड़ती है.

 अस्पताल में खून जांच की सुविधा होने के बाद भी कई बार जांच के नाम पर मरीजों को निजी लैब में भी भेजा जाता है जहां उनकी जेब ढीली कर दी जाती हैं .लेकिन पता नहीं क्यों जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस दिशा में आंखें मूंदे बैठे हैं .

इस दिशा में कलेक्टर कोरिया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि एक तो आम आदमी कोरोना काल में वैसे ही परेशान है ऊपर से इस अस्पताल में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है .

Related Articles

Back to top button