जिले

Korea: हिरणों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, नंदनवन से ले जाए जा रहे थे गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व

बिपत सारथी@कोरिया। जिले के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व को टाइगर रिजर्व की मान्यता मिलने के बाद वहां वन्य जीवो की शिफ्टिंग की जा रही थी। इसी सिलसिले में आज रायपुर के नंदनवन से दो गाड़ियों में करीब 4 दर्जन हिरण कोरिया में शिफ्ट करने के लिए ले जाए जा रहे थे। वहीं बसंतपुर से नवागांव होते हुए भाड़ी जाने के रास्ते में बसंतपुर के पास हिरणों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे पहले भी इस मोड़ लगातार हादसे हुए हैं।  महीने में करीब आधा दर्जन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।  

Gujarat में पीएम मोदी का रोड शो, ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे

हादसे की सूचना मिलते पर डीएफओ दिनेश पटेल सहित गौरेला पेंड्रा के वन परीक्षेत्र अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल हिरणों से भरे वाहन को ठीक करके हिरणों को रेस्क्यू करने का काम किया गया। रेस्क्यू टीम में साथ चल रहे हैं डॉ राकेश वर्मा वन्य प्राणी विशेषज्ञ ने बताया कि सभी हिरण सुरक्षित हैं और सामान्य होते देखभाल में रखा गया है और इसके बाद कोरिया के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा। वही जिस ग्रामीण के घर की बाड़ी में यह ट्रक पलटा था उसको वन विभाग ने तात्कालिक राहत और मुआवजा राशि भी प्रदान किया गया है।

Related Articles

Back to top button