ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कोरबा ट्रिपल मर्डर केस… तंत्र-मंत्र के बहाने क़त्ल का खेल, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

कोरबा। कोरबा में हुए सनसनीखेज़ ट्रिपल मर्डर केस की शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि यह तंत्र-मंत्र का मामला नहीं, बल्कि साजिशन की गई हत्या है। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन, सुरेश साहू और नीतीश कुमार के शव जिस हालत में बरामद हुए, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया था। अब रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि तीनों की मौत पतली रस्सी से गला घोंटने के कारण हुई।

जांच में अहम खुलासे हुए हैं। अशरफ की जेब से सिगरेट का पैकेट, नीतीश के मुंह में नींबू और सुरेश की जेब में नींबू मिला है। यह वही नींबू थे जो कथित तांत्रिक तंत्र-क्रिया के नाम पर उन्हें दे रहा था। सीएसपी भूषण एक्का के मुताबिक, केस में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और पूछताछ में और नाम सामने आ सकते हैं।

घटनाक्रम के अनुसार, बिलासपुर का कथित तांत्रिक आशीष दास बुधवार शाम तीन साथियों के साथ कोरबा पहुंचा। रात में बरबसपुर स्थित स्क्रैप यार्ड में तंत्र-विद्या की आड़ में एक कमरे में तीनों को बारी-बारी से बुलाया गया। उन्हें नींबू दिया गया, रस्सी से घेरा बनाया गया और कमरे में बंद कर दिया गया। करीब एक घंटे बाद जब दरवाज़ा खोला गया तो तीनों मृत मिले।

आरोपी अश्वनी कुर्रे ने पूछताछ में बताया कि 5 लाख रुपए को तंत्र से ढाई करोड़ में बदलने का लालच दिया गया था। यह रकम सभी में बांटने की योजना थी। मृतकों में कोरबा के अशरफ मेमन, तुलसी नगर के सुरेश साहू और बलौदाबाजार के नीतीश कुमार शामिल हैं।

सुरेश की पत्नी ने बताया कि बिलासपुर का संजय साहू पिछले पांच दिनों से पैसों के लिए मानसिक दबाव बना रहा था। घटना वाली रात 12 बजे वह सुरेश को घर से ले गया था। पुलिस अब पैसों के लेन-देन, साजिश और तंत्र-क्रिया की आड़ में चल रहे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button