Korba: चालबाज गर्लफ्रेंड, आपसी सहमति से बनाया संबंध, फिर रेप की धमकी देकर ऐंठे लाखों रुपए, युवक ने हार मानकर उठाया ये कदम….पढ़िए
Khabar Chhattisii Media
File Photo
कोरबा। (Korba) ब्लैकमेलिंग की आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में ब्लेकमेलिंग की वॉइस रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिली है। वहीं युवती के संबंध में पुलिस अन्य जानकारियां जुटा रही है।
(Korba) जानकारी के मुताबिक खरमोरा निवासी पीड़ित प्रेमकांत साहू का 1 साल से आरोपी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। (Korba) दोनों ने आपसी सहमति से प्रेम संबंध बनाए। इसी को आधार बनाकर आरोपी युवती लगातार युवक को ब्लैकमेल करने लगी। बलात्कार की धमकी देकर पैसे की उगाही करते रही। पहले युवक से युवती ने 3 लाख के करीब रुपए ऐंठे। फिर हर महीने 25 हजार रुपए की ब्लैकमेलिंग पर उतारू हो गई।
युवती के ब्लैकमेंलिंग से युवक इतना डर गया कि उसने सुसाइड की कोशिश भी की। हालांकि आखिर में वह पुलिस से मदद लेने पहुंचा। टीआई दुर्गेश शर्मा ने ने जालसाज युवती को गिरफ्तार कर लिया है।