Korba: थाने पहुंचकर ट्रैक्टर मालिक ने की आत्महत्या की कोशिश, कहा- अब मुझे जीना ही नहीं, मैं मर जाऊंगा, मेरे मौत के जिम्मेदार तहसीलदार होंगे, जानिए क्या है पूरा मामला
कोरबा। ट्रैक्टर पकड़े जाने से नाराज बरमपुर निवासी कादिर खान थाने पहुंचकर आत्महत्या का प्रयास किया। थाने पहुंचकर खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क लिया। कादिर खान ट्रैक्टर चलवाता है। इसके माध्यम से वह रेत सप्लाई का काम करता है। मंगलवार को भी उसकी ट्रैक्टर रेत सप्लाई के काम में लगी थी। इस बीच तहसीलदार पंचराम सलामे ने गाड़ी को पकड़ लिया।
तहसीलदार का कहना है कि इस ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद तहसीलदार ने ट्रैक्टर को कोतवाली थाने में खड़ा करा दिया।
कादिर का कहना है कि मेरे पास सभी दस्तावेज थे। इसके बावजूद मेरी गाड़ी को पकड़ लिया गया। उसने कहा कि अब मुझे जीना ही नहीं, मैं मर जाऊंगा। मेरे मौत के जिम्मेदार तहसीलदार होंगे। इस दौरान उसने कई बार अपने आपको जलाने का प्रयास किया। फिलहाल कादिर को पुलिस ने शांत कर लिया और उससे थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है।