कोरबा
Korba: गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, रेस्क्यू कर सभी को निकाला सुरक्षित

कोरबा: (Korba) जिले के सर्वमंगला नगर में तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी. लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया है. गनीमत रही कि प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे को देखा और समय रहते बच्चों को कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
जानकारी के मुताबिक (Korba) बरमपुर निवासी भूषण पटेल का नाबालिग बेटा घर में किसी को बताए बिना कार की चाबी ले गया. उसने कार में अपने तीन साथियों को बैठाया और ड्राइव के लिए ले गया.
(Korba) इसी दौरान नाबालिग बरमपुर से होकर गुजरने वाली नहर के किनारे कार को तेज रफ्तार से चला रहा था. लेकिन गाय के सामने आ जाने से कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी.