Korba: राइस मिलर ने 6 क्विंटल धान कम देने की दर्ज कराई शिकायत, और कम निकला 2 क्विंटल धान,पढ़िए पूरी खबर
अविनाश कर्ष@कोरबा। राइस मिलर किस कदर धान खरीदी समितियों को परेशान कर रहे है इसकी बानगी कोरबा में देखने को मिल रही है। यहां समिति की ओर से कम धान दिए जाने को लेकर एक राइस मिलर रोहतास अग्रवाल ने विवाद खड़ा कर दिया। राइस मिलर ने एक ट्रक में 6 क्विंटल धान कम देने की शिकायत दर्ज कराई। जांच पर पहुंची टीम को औसतन केवल 200 ग्राम प्रति बोरा धान की ही कमी ही मिली। कुल मिलाकर 2 क्विंटल धान की कमी पाई गई। जबकि धान का परिवहन करीब 20 किलोमीटर तक किया जा चुका था। ऐसे में पुराने बारदाने से धान गिरने की बात मान्य थी।
मौके पर पहली बार नाप तौल विभाग के निरीक्षक को भी कुदुरमाल समिति बुलाया गया, लेकिन उसे भी कोई बड़ी कमी नहीं मिली। जैसा कि मिलर दावा कर रहा था। मिलर लगातार 6 क्विंटल धान की मांग पर अड़ा रहा। जबकि समिति गाड़ी से गिरे और तौल में कम पाए गए 1 क्विंटल धान को देने में सहमत हुआ। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि कैसे पहली बार धान खरीदी समिति में नाप तौल के निरीक्षक पहुंचे। जबकि वजन मशीन में गड़बड़ी की न तो कोई शिकायत थी। न ही जांच में मशीन की गड़बड़ी मिली। वहीं झूठा आरोप लगाने वाले मिलर रोहतास अग्रवाल के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना कई सवाल खड़े करता है।