रायपुर
CM ने गुरु घासीदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों से की 4 बड़ी घोषणाएं, क्या जानिए

रायपुर। (CM) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर भिलाई में गुरु घासीदास सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में(CM) 4 बड़ी घोषणाएं की है।
1. नया रायपुर में स्थापित होगा गुरु घासीदास संग्रहालय एवं शोध पीठ
2. (CM) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति के छात्र- छात्राओं के लिए बनेगा 200 सीटर हॉस्टल
3.पंथी नृत्य के जाने माने कलाकार स्वर्गीय श्री देवदास बंजारे के नाम पर राज्य स्थापना दिवस पर दिया जाएगा पंथी नृत्य पुरस्कार
4. जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए आरम्भ किये जायेंगे डाइग्नोस्टिक सेंटर, इनका नाम मिनीमाता के नाम पर होगा।