छत्तीसगढ़

भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 25 घायल, 1 की मौत

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में रविवार की रात पिकनिक मनाकर लौट रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना घुमानीडाँड़ के हरमोड के पास हुई, जहां पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक मासूम की दबने से मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। इनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पिकअप सवार सभी लोग बनखेता ग्राम पंचायत के कांसा मार गांव से पिकनिक मनाने बुका गए थे। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिन्होंने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 112 और 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटा रही है और मामले की जांच कर रही है। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी और स्थानीय लोग हादसे के बाद राहत कार्य में जुट गए।

Related Articles

Back to top button