छत्तीसगढ़कोरबा

तेंदुए के मौत मामले में बड़ा खुलासा, बछड़े की मौत का लिया बदला, बाप-बेटे ने खिलाया जहर

कोरबा। कटघोरा के जंगलों में हुई तेंदुए की दर्दनाक मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बछड़े की मौत का बदला लेने के लिए बाप-बेटे ने तेंदुए को जहर देकर मार डाला। इस जघन्य अपराध में शामिल पिता-पुत्र और उनके रिश्तेदार को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। तेंदुए की खाल, नाखून, और दांत निकालने की भी पुष्टि हुई है।

बता दें कि कटघोरा वन मंडल के चैतमा रेंज के ग्राम राहा के जंगल में गुरुवार को ग्रामीणों ने 7 साल के नर तेंदुए का शव देखा। शव से छह नाखून, दो दांत और पीठ की 40.50 सेंटीमीटर चमड़ी गायब थी। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच शुरू की। कुछ दूरी पर तेंदुए की कटी हुई पूंछ भी मिली। तेंदुए का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उसे जहर देकर मारा गया था। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button