Gariyaband: सभी नाकों पर तगड़ी निगरानी, अब नदी के रास्ते इकट्ठा करने लगा धान, पुलिस ने फेरा मंसूबे पर पानी

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) अमलीपदर पुलिस ने उड़ीसा नवरंगपुर से जोड़ने वाली रास्ता पर तेल नदी के तट पर 47 पैकेट धान जप्त किया है। थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि पानीगांव से 1 किलोमीटर दूर तेल नदी का तट लगा हुआ है।(Gariyaband) और उड़िसा के दूसरे छोर पर अनकाबेड़ा लगा हुआ है। यहां से पानीगांव का किसान सुंदर यादव द्वारा नदी तट पर एक-एक बोरा धान एकत्र कर रहा था। तभी सूचना मिलने पर आरक्षक रिजवान कुरैशी और हेमंत गावडे व दिनेश यादव पहुंचे।
(Gariyaband) सुंदर यादव ने 2 मजदूर के सहयोग से उड़ीसा के छोर से धान कंधे में लाद कर ला रहे थे। जिसे जप्त कर राजस्व विभाग को सौंप दिया गया। जबकि छत्तीसगढ़ से उड़ीसा को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर शासन द्वारा तगड़ी निगरानी कर दी गई है। सुंदर यादव पानीगांव का निवासी है। जिससे पगडंडी के रास्ते से उड़ीसा से धान खफा कर छत्तीसगढ़ ला रहा था।
जानकारी के अनुसार उड़ीसा मे प्रति 1600 रूपया क्विंटल धान मिल रहा है और छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को 2500 किवंटल दे रही है। जबकि सीमा पार कर धान परिवहन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन पर सभी चेक पोस्ट में पुरा सिस्टम को अलर्ट कर रखा है।