दंतेवाडा

Dantewada: लाल आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौट रहे नक्सली, लोन वर्राटू अभियान से प्रेरिक होकर 4 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, अब तक 108 इनामी नक्सलियों समेत 408 ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा। (Dantewada) लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर चार माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया हैं.चार माओवादी खोखली विचारधारा से तंग आकर मुख्यधारा में वापस लौटने का फैसला किया है. पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 108 इनामी माओवादी सहित कुल 408 माओवादियों आत्मसमर्पण कर चुके हैं और सभी मुख्यधारा में जुड़कर शांति पूर्वक जीवन जी रहे हैं

(Dantewada) दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिले में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत डीआरजी जवानों ने सर्चिंग के दौरान कुआकोंडा में एटेपल गांव में नक्सली आयतू का स्मारक ध्वस्त किया. आयतू एटेपाल मिलिशिया प्लाटून कमांडर था जो विभिन्न घटनाओं में शामिल था. (Dantewada) वह डीआरजी जवानों के साथ मुठभेर में मारा गया था. जिसकी याद में नक्सली संगठन ने स्मारक तैयार किया था.

Related Articles

Back to top button