अविनाश@कोरबा। (Korba) जटगा पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम रावा में सामने आया है। जहां हवलदार ने नशे में एक दुकान में घुसकर उसके महिलाओ से जमकर बदतमीजी की इसके बाद सड़क में 1 घंटे तक तमाशा करता रहा।
जटगा पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सत्यनारायण कवर गुरुवार की देर शाम करीब 7:00 बजे रावा चौक के पास स्थित जयसवाल जनरल स्टोर पहुंचा यहां पहुंचते ही उसने उटपटांग ढंग से गाली गलौज करना शुरू कर दिया जब व्यवसाय की मां व पत्नी बाहर निकले तो वह हाथापाई के लिए उतारू हो गया।
(Korba) दुकान का संचालक सालिकराम जयसवाल उसे लगातार समझाता रहा लेकिन नशा इस कदर सिर पर चढ़कर बोल रहा था की हवलदार को अधिकारियों की इज्जत भी समझ नहीं आई।