
आनंद मिश्रा@बलरामपुर. जिले के ब्लॉक वाड्रफनगर के लगभग दर्जनों गांव में और वर्षा नहीं होने से फसल सूखने के कगार पर है. किसानों के द्वारा महगे दरों में धान बीज मक्का बीज एवं अन्य फसल का बीज लेकर खेतों में डाल दिया गया है और धान का बेड़ा भी खड़ा कर दिया गया है. परंतु लगभग 10 दिन से अधिक हो गए पानी वर्षा नहीं होने से किसानों परेशान है और किसानों के द्वारा मोटर और टैंकर का सहारा लेकर धान सिंचाई किया जा रहा है.