कोरबा

Korba: ठंड के सीजन में बढ़ी परेशानी, डोंगरतराई गांव में मृत मिली चार गाय

विनाश कर्ष@कोरबा। ठंड के मौसम में मनुष्य के साथ-साथ मवेशियों के सामने कई तरह की समस्याएं आ खड़ी हो गई है । अधिकांश स्थानों पर मवेसियों को  असुरक्षित रूप से रखा जा रहा है। ऐसे बेमौसम का कहर मूक प्राणियों पर बरप रहा है। करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले डोंगरतराई गांव में एक किसान की चार गाय अधिक ठंड लगने से मृत हो गई।

Ambikapur: इंमरजेसी वार्ड के टॉयलेट में नवजात शिशु का मिला शव, अस्पताल में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

आज सुबह गांव के लोगों ने एक स्थान पर गायों को बेसुध स्थिति में देखा। काफी देर तक इनमें हरकत नहीं होने पर कुछ जानकार मौके पर पहुंचे। तब स्पष्ट हुआ कि गाए जीवित नहीं है। इस घटना में ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है । बालिका प्रज्ञा ने बताया कि इस इलाके में ठंड अधिक पड़ रही है और मवेशियों को खुले स्थान पर रख दिया गया है । संभव है कि ठंड के कारण ही इनकी मौत हुई है।

Raipur: मंत्री टीएस सिंहदेव ने ई-पंचायत वेब पोर्टल का किया शुभारंभ, एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगे कई मॉड्यूल

गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार कई योजनाएं चलाकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। गौशाला का संचालन करने वाले लोग इस मामले में लाभान्वित हो रहे है। मौजूदा सीजन को देखते हुए उन लोगों को गंभीरता दिखाना चाहिए , जो सीमित स्तर पर गोपालन में लगे हुए हैं

Related Articles

Back to top button