Korba: इस नामी ज्वेलर्स संचालक के यहां आयकर टीम की दबिश, खंगाल रही दस्तावेज

कोरबा। (Korba) अनूपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स के संचालक भगवान दास अग्रवाल के घर में आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। आयकर टीम वहां पहुंचकर दस्तावेज खंगाल रही है. इसके साथ छत्तीसगढ़ सेल्स के नाम से उनके कई प्रतिष्ठान संचालित हैं.

राजधानी रायपुर में आयकर की टीम ने कोयला कारोबारियों के घरों में दबिश दी है. रायपुर के साथ ही आयकर की टीम ने कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर में भी दबिश दी है.

National: महाठाग का राज खोलेगी ‘दिलबर गर्ल’… सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ED की गवाह होगी नोरी फतेही

जानकारी के मुताबिक रायपुर में वालफोर्ट सिटी, चौबे कॉलोनी शंकर नगर के घरों में सुबह के समय आयकर विभाग ने दबिश दी है। जिसके बाद कारोबारियों के होश उड़ गए.

दो अलग-अलग गाड़ियों में अफसर की टीम पहुंची थी। बता दें कि व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के पास कई ब्रांडेड कम्पनियों की फेंचाइजी है। अभी जांच जारी है विस्तृत ब्यौरा दोपहर बाद हासिल होने की संभावना है।

Exit mobile version