
कोरबा। एक व्यक्ति को गाड़ी चलाते वक्त नकली रिवाल्वर से फायरिंग करना महंगा पड़ गया. हादसे में शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदी गई गन को लेकर बाइक सवारा फर्राटा भरा रहा था. इसी दौरान यहां पर हादसा हो गया जिसमें बाइक चला रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है।