कोरबा
Korba: लकड़ी लेने जंगल गए 3 ग्रामीणों पर खूंखार भालू ने किया हमला, सभी जिला अस्पताल मे भर्ती
कोरबा। लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया. शादी के लिए लकड़ी लेने तीन ग्रामीण जंगल गए थे. इसी दौरान खूंखार जंगली भालू ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने भागने की कोशिश की लेकिन इनमें से एक ग्रामीण राधेलाल की टांग को भालू ने पकड़ लिया और बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.
साथी को भालू की चपेट में देख दोस्तों ने टंगिया लेकर भालू पर हमला बोल दिया. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया. घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला वनांचल क्षेत्र आमाडांड का है.