छत्तीसगढ़कोरबा

Korba: पेड़ पर लटकती मिली युवक-युवती की लाश, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र एक पेड़ पर युवक-युवती की फांसी पर लटकती लाश मिली। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक पड़ोसी थे। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ग्राम रंजना से आश्रित ग्राम खोरँगपारा जाने वाले मार्ग के एक पेड़ पर आज सुबह युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। जैसे ही राहगीरों की नजर पेड़ पड़ी उनकी आँखे फटी की फटी रह गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगो से शिनाख्त करवाई तो पता चला कि युवक व युवती ग्राम रंजना के आवासपारा मोहल्ले के निवासी हैं,जो दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं,मृतिका का नाम नम्रता कुमारी पिता चंद्रभवन सिंह उम्र 21 वर्ष जाति-गोंड व मृत युवक का नाम नितेश कुमार पिता मेवा सिंह उम्र 19 वर्ष जाति गोंड हैं।

फ़िलहाल मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button