शेयर मार्केट में गवाएं लाखों…पत्नी और बच्चे पर किया हमला, फिर खुद किया जहरीले पदार्थ का सेवन, पत्नी की मौत

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है. जहां एक सनकी पति ने पत्नी-बच्चे पर पत्थर और चाकू से हमला कर दिया.फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई..वहीं आरोपी पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं..बताया जा रहा है कि वारदात तड़के की है…घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया हैं…बता दें कि शेयर मार्केट में पैसा गंवाने से आरोपी गुस्से में था..दर्री थाना पुलिस पहुची मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है..और कमरे को सील कर दिया है.

Exit mobile version