कोरबा

Korba: दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो 35 फीट नीच खाई में गिरी, कोरबा से बनारस दर्शन के लिए जा रहा था परिवार, हाईवा ने मारी टक्कर

कोरबा. दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो  सड़क हादसे  का शिकार हो गया है. सभी दर्शनार्थी कोरबा से बनारस दर्शन करने के लिए जा रहे थे. तभी बलरामपुर के पास बोलेरो को हाइवा ने ठोकर मार दी. इस हागसे में बोलेरो 35 फीट नीचे खाई में जा गिरी है. बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल है. जिसमें से एक की हालत गंभीर है.

जानकारी के मुताबिक घटना बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. कोरबा का परिवार बनारस दर्शन के लिए जा रहा था. इस घटना में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। जिसका नाम डाली है. जबकि चालक समेत 8 लोग घायल है. घटना के बाद पीड़ितों का हाल जानने के लिए करीबी परिजन कोरबा पहुंच रहे हैं. बस्ती में शोक की लहर छा गई है.

Related Articles

Back to top button