Korba: शिक्षक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, आरोप- डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, अब 3 चिकित्सकों की निगरानी में पीएम कराने की मांग

कोरबा। जिले में एक शिक्षक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है। इसलिए इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं परिजनों ने मामले में मेडिकल जांच की मांग की है। साथ ही 3 डॉक्टरों की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ पीएम कराने की मांग की है। परिजनों की शिकायत पर अब इसी तरह से पीएम की तैयारी की जा रही है। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक कन्नौद निवासी संतोष डडसेना(55) पेशे से शिक्षक हैं। उन्हें पेट में पथरी की शिकायत थी। वह इलाज कराने के लिए रामपुर के जेके अस्पताल गए थे। वहां उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि पथरी की समस्या के चलते उन्हें पेट में दर्द है। इसके बाद उनका उपचार किया गया। मगर थोड़ी देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद संतोष डडसेना को उनके परिजन दूसरे अस्पताल में लेकर गए। लेकिन किसी भी अस्पताल ने उन्हें भर्ती नहीं किया। काफी प्रयास करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो वो अपने परिजन के साथ वापस जेके अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान जेके अस्पताल में ही रविवार शाम को उनकी मौत हो गई।
National: फर्जी प्रमाण पत्र पर कोविड सहायता राशि का दावा, सीएजी जांच का ‘सुप्रीम’ संकेत
डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत पहले से खराब थी। इसलिए ऐसा हुआ है। अस्पताल ने ठीक तरह से उनका उपचार किया था।